मंगलवार, 24 मार्च 2009

आत्मविश्वाश की शक्ति

साधारण से असाधारण की और ले जाने वाली एकमात्र शक्ति आत्मविश्वाश ही है। जीवन के महान उद्देश्यों में सफलता का मूल मन्त्र आत्मविश्वाश ही है। बिना आत्मविश्वाश के एक कदम चलना भी कठिन है और अगर आत्मविश्वाश की शक्ति साथ है तो जीवन के तमाम उबड़ - खाबड़ रास्तों की यात्रा भी सरलता से पूरी हो जाती है ।

डॉ प्रवीण शर्मा 09212943002

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें